Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 13:49
नई दिल्ली : भैया दूज त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो भीड़भाड़ वाले समय में सामान्य से दो सौ अतिरिक्त फेरे लगाएगी।
दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए सुबह आठ बजे से शाम साढ़े आठ बजे तक ट्रेनों की संख्या के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
प्रवक्ता ने कहा, कम भीड़भाड़ वाले समय दोपहर साढ़े बारह बजे से शाम साढ़े चार बजे तक के दौरान लाइनों से सामान्यत हटा लिए जाने वाले 15 से ज्यादा ट्रेनों को सेवा में रखा जाएगा जो 200 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी जिससे शुक्रवार को करीब 2700 फेरे लगेंगे। यात्रियों को अधिक सुविधा मुहैया कराने के लिए मेट्रो और ग्राहक सहायता एजेंटों को तैनात करेगी।
प्रवक्ता ने कहा कि भैया दूज पर मेट्रो ट्रेन की सेवाएं सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक सामान्य रूप से चलेंगीं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 19:30