Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 18:30

पटना : लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने विवादों के मद्देनजर बिहार भोजपुरी अकादमी का ब्रांड एम्बेसेडर बनाये जाने से मना कर दिया है।
गायक एवं अभिनेता मनोज तिवारी ने गत 21 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन में बिहार भोजपुरी अकादमी के सम्मान को गत 16 अगस्त को यह कहते हुए लौटा दिया था कि मालिनी अवधि गायिका हैं और भोजपुरी को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाली शारदा सिन्हा, भारत शर्मा या अभिनेता रवि किशन को भोजपुरी अकादमी द्वारा ब्रांड एम्बेसेडर नहीं बनाना उनका अपमान है।
बिहार भोजपुरी अकादमी के अध्यक्ष प्रो रविकांत दूबे ने रविवार को कहा कि अकादमी ने गत 30 जुलाई को मालिनी अवस्थी को अपना अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक राजदूत नियुक्त किया जिसे मालिनी ने स्वीकार कर लिया था।
उन्होंने कहा कि बाद में इसको लेकर भोजपुरी संगठनों और कलाकारों के असहमति और विरोध के मद्देनजर मालिनी ने एक पत्र भेजकर बिहार भोजपुरी अकादमी द्वारा ब्रांड एम्बेसेडर बनने के लिए दी गयी स्वीकृति को वापस लेने का निर्णय किया है।
मालिनी ने बताया कि भोजपुरी के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए उन्हें बिहार भोजपुरी अकादमी ने अपना अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक राजदूत नियुक्त किया था और इसके लिए वे अकादमी की बहुत आभारी हूं।
उन्होंने कहा कि कला साधना की वस्तु है और वे मानती हैं कि कलाकार अपने परिश्रम और लगन और समाज की स्वीकार्यता से बनता है। मालिनी ने कहा कि उन्होंने गरिमामय जीवन व्यतीत किया है और इसे अक्षुण्य रखना चाहती हूं तथा अपनी लोक प्रस्तुतियों के जरिए भोजपुरी के शालीन सुसंस्कृत एवं समृद्ध स्वरूप को आजीवन गौरवशाली बनाए रखना चाहती हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जब भी उन्हें मौका दिया गया उन्होंने अपनी प्रस्तुतियां दी हैं और आगे भी ऐसा करती रहेंगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 18:30