Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 21:11
सीहोर (मध्य प्रदेश ) : भोपाल निवासी एक महिला को बस में बिठाने के बहाने सुनसान इलाके में ले जाकर तीन युवकों ने उससे कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। हालांकि पुलिस ने देर रात सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक भोपाल के ऐशबाग इलाके में रहने वाली पच्चीस वर्षीय एक महिला ने कल रात कोतवाली पहुंचकर आपबीती सुनाई, जिसके बाद कोतवाली थाने ने आपराधिक प्रकरण मंडी पुलिस थाने में स्थानांतरित कर कार्रवाई शुरू की तथा देर रात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
रात आठ बजे के आसपास यह महिला ग्राम अकोदिया जाने के लिए सीहोर के इंदौर नाके पर बस का इंतजार कर रही थी, उसे अकेली देख वहां काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से सीहोर निवासी विनोद काछी आया और उसे बताया कि वह गलत जगह खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही है।यहां से बस नहीं मिलेगी, वह उसे सही जगह पहुंचा देगा।
उसकी बात पर यकीन कर महिला इस युवक की मोटरसाइकिल पर बैठ गई, जो उसे शाहपुर कोड़िया के निकट स्थित पुलिया पर सुनसान इलाके में ले गया, जहां पहले से उसके साथी वीर सिंह और बने सिंह खड़े थे। वह बात समझ पाती, तब तक तीनों ने उसे पकड़ लिया तथा उससे कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।
सभी आरोपी महिला को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। महिला कोतवाली पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई। कोतवाली पुलिस ने मामला मंडी थाने का होने की वजह से उसे वहां स्थानांतरित कर दिया। मंडी थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 21:11