भोपाल में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

भोपाल में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर पुलिस ने पांच युवतियों सहित नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोहेफिजा कालोनी स्थित एक मकान में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना काफी समय से मिल रही थी। पुलिस ने एक संयुक्त टीम बनाकर उक्त मकान में छापा मारा तो वहां पांच लडकियां और चार युवक संदिग्ध हालत में मिले।

सूत्रों के अनुसार, उक्त मकान 25 हजार रुपए महीने में नेहा सिंह द्वारा किराये पर लिया गया था। गिरफ्तार लड़कियों में नेहा भी शामिल है। ये सभी लडकियां भोपाल से बाहर की रहने वाली हैं। पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि नेहा सिंह द्वारा उन्हें बहला फुसला कर बुलवाया गया था और यहां लाकर उन्हें इस धंधे में धकेल दिया गया। उन्हें प्रति ग्राहक एक से डेढ़ हजार रुपए मिलते थे, जबकि नेहा ग्राहकों से दो से लेकर 10 हजार रुपये वसूलती थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 1, 2012, 18:41

comments powered by Disqus