Last Updated: Friday, October 14, 2011, 15:27
गोरखपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने एक बार फिर अन्ना पक्ष के प्रति समर्थन की बात करते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन का समर्थन करेगा।
संघ की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य का बयान ऐसे समय में आया है जब गांधीवादी अन्ना हजारे ने कहा कि नई दिल्ली में रामलीला मैदान में उनके अनशन या जन लोकपाल विधेयक के लिए उनके अभियान में आरएसएस से कोई समर्थन नहीं लिया गया था।
वैद्य ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘संघ अन्ना पक्ष के किसी सदस्य के खिलाफ हिंसक गतिविधि का समर्थन नहीं करता।’ लेकिन संघ कश्मीर संबंधी अपनी नीति पर स्पष्ट है और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। संघ की तीन दिवसीय बैठक में प्रस्तावित सांप्रदायिक हिंसा विधेयक के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 14, 2011, 20:58