Last Updated: Friday, November 25, 2011, 09:49
पटना : पटना उच्च न्यायालय ने बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से जदयू के सांसद मंगनीलाल मंडल की शुक्रवार को लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी।
वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के एक उम्मीदवार के प्रतिनिधि विष्णुदेव भंडारी द्वारा दायर एक याचिका पर न्यायाधीश बीएन सिन्हा ने सुनवाई करते हुए मंडल की लोकसभा सदस्यता रद्द करने का फैसला सुनाया।
भंडारी ने मंडल पर वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन के समय दिए गए हलफनामे में अपनी पहली पत्नी और उनकी संपत्ति सहित अन्य जानकारी छिपाने का आरोप लगाया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 25, 2011, 15:21