Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 20:26
कोहिमा : नेफियू रियो पांच मार्च को यहां राजभवन में लगातार तीसरी बार नगालैंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। राज्यपाल निखिल कुमार रियो और कैबिनेट के 11 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। रियो को डेमोक्रेटिक एलाइंस आफ नगालैंड (डीएएन) के विधायक दल का नेता चुना गया है।
सूत्रों ने आज कहा कि कैबिनेट मंत्रियों की सूची कल तक राज्यपाल को सौंपे जाने की संभावना है। नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) नीत डीएएन ने सात निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ कल सरकार बनाने का दावा पेश किया था। रियो नगालैंड के 50 साल के इतिहास में क्षेत्रीय दल के ऐसे पहले नेता हैं जिन्होंने विधानसभा चुनावों में तीसरी बार जीत दिलाई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 20:26