मंगेतर ने अफगानी महिला को मारा - Zee News हिंदी

मंगेतर ने अफगानी महिला को मारा

नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के एक अतिथि गृह में शादी से इंकार किये जाने के बाद 22 वर्षीय एक अफगानी महिला की उसके मंगेतर ने कथित तौर पर हत्या कर दी है।

 

एक वरिष्ठ पुलिस ने आज बताया कि कल रात जगनपुर के शमशेर होमस्टे गेस्ट हाउस में कथित तौर पर उमैद ने पैमना खनजार की चाकू मार कर हत्या कर दी। अमेरिका में पढ़ाई कर रही खनजार 21 फरवरी को दिल्ली आयी थी और अपने एक रिश्तेदार के यहां ठहरी थी। जबकि रूस में पढ़ाई करने वाले उमैद गेस्ट हाउस में रूका हुआ था।

 

अधिकारी ने बताया कि उन दोनों की सगाई हो चुकी थी। कल रात गेस्ट हाउस में दोनों की तकरार हो गयी जिसके बाद खनजार ने शादी से इंकार कर दिया। गुस्से में आकर उमैद ने कथित तौर पर चाकू मार कर खनजार की हत्या कर दी। लड़के को हिरासत में ले लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 4, 2012, 16:38

comments powered by Disqus