मंगोलपुरी से मधुबन चौक बनेगा सिग्नल फ्री कोरिडोर

मंगोलपुरी से मधुबन चौक बनेगा सिग्नल फ्री कोरिडोर

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज 423 करोड़ रुपए की एक महत्वपूर्ण परियोजना की शुरूआत की जिसके तहत उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में आउटर रिंग रोड पर मंगोलपुरी से मधुबन चौक के बीच सिग्नल फ्री कोरिडोर बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इस परियोजना का शिलान्यास करने के बाद मंगोलपुरी में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पश्चिम दिल्ली में विकासपुरी से उत्तरी दिल्ली में वजीराबाद के बीच 20 किलोमीटर लंबे सिग्नल फ्री कोरिडोर के निर्माण के लिए 2,200 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परियोजनाओं से सड़कों पर यातायात सुचारू हो सकेगा। मंगोलपुरी से मधुवन चौक के बीच के कोरिडोर का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा इसकी लंबाई चार किलोमीटर होगी जिसमें 2.6 किलोमीटर ‘एलिवेटेड’ होगी। अपने भाषण में शीला ने भाजपा पर भी निशाना साधा वहीं केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने नगर में अभूतपूर्व विकास के लिए दिल्ली सरकार की सराहना की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 12, 2013, 23:11

comments powered by Disqus