मंत्रियों के बंगलों से चलेगी महाराष्ट्र सरकार

मंत्रियों के बंगलों से चलेगी महाराष्ट्र सरकार

मंत्रियों के बंगलों से चलेगी महाराष्ट्र सरकारज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दुर्घटना की समीक्षा के लिए विधान भवन में राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि मंत्रालय की इमारत दुरुस्त होने तक महाराष्ट्र सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने बंगले से ही प्रदेश का कामकाज देखेंगे। जब तक मंत्रालय भवन काम करने जैसी स्थिति में नहीं आता तब तक उसमें प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कर्मचारी हाईकोर्ट के नए भवन में और वर्ली डेयरी तथा एमटीएनएल भवन में काम करेंगे। जांच एजेंसियां भवन से आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हैं। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने आज शाम 5 बजे विपक्षी पार्टियों के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि सभी महत्वपूर्ण फाइलें सुरक्षित हैं तथा कुछ दस्तावेज नष्ट हुए हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अधिकतर फाइलों और दस्तावेजों को स्कैन कराया जा चुका था। कम्प्यूटरों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन हार्ड डिस्क बचाने के लिए साइबर एक्पर्ट्स की मदद ली जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम हार्ड डिस्क को बहाल करने और उससे आंकड़े फिर प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। हम नासकॉम, साइबर प्रकोष्ठ और विदेशी विशेषज्ञों तक की मदद लेंगे।’ उन्होंने कहा कि आदर्श घोटाले से संबंधित सभी फाइलों को सीबीआई को सौंपा गया है इसलिए यह सवाल ही नहीं है कि इससे लोग प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि 2.27 लाख से अधिक फाइलों को स्कैन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने माना कि फायर सेफ्टी में कुछ कमियां हो सकती है जिसके कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका। इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने फिलहाल आग के पीछे किसी तरह की साजिश से इनकार कर दिया।

First Published: Friday, June 22, 2012, 15:14

comments powered by Disqus