मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज कांग्रेस सांसद कावुरी का इस्तीफा

मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज कांग्रेस सांसद कावुरी का इस्तीफा

मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज कांग्रेस सांसद कावुरी का इस्तीफाहैदराबाद : केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने से नाराज कांग्रेस सांसद कावुरी सम्बाशिवा राव ने शनिवार को लोकसभा से इस्तीफा दे दिया, जबकि एक और सांसद इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। राव के करीबी सूत्रों ने बताया कि तटीय आंध्र प्रदेश के एलुरू संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कावुरी ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना त्यागपत्र भेज दिया है।

कावुरी ने कांग्रेस द्वारा एक फिर अपनी उपेक्षा किए जाने और कनिष्ठ नेताओं को मौका दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। केंद्रीय नेतृत्व इस्तीफा वापस लेने के लिए राव को मनाने की कोशिश कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, पांच बार सांसद रह चुके राव को इस बार मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की आशा थी। लेकिन नेतृत्व से बुलावा न आने के बाद उन्होंने अपना त्यागपत्र भेज दिया। गुंटूर से सांसद रायपति सम्भाशिवा राव भी केंद्रीय नेतृत्व से उपेक्षा के कारण इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 17:05

comments powered by Disqus