मंत्री महिपाल मदेरणा पर मामला दर्ज - Zee News हिंदी

मंत्री महिपाल मदेरणा पर मामला दर्ज



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

जोधपुर:  बहुचर्चित भंवरी देवी कांड में राजस्थान के मंत्री महिपाल मदेरणा पर केस शनिवार को दर्ज कर लिया गया है.
उनपर रेप,हत्या और आपराधिक षडयंत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महिपाल मदरेणा राजस्थान के गहलोत सरकार में जल संसाधन मंत्री हैं. जोधपुर के बिलाड़ा थाने में केस दर्ज हुआ है.

कोर्ट के आदेश के बाद राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी कांड में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में शुक्रवार को अदालत ने पुलिस को आदेश दिया था कि वह एफआईआर में राज्य के जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा का नाम एक आरोपी के रूप में जोड़े. एक सीडी में मंत्री को नर्स भंवरी देवी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है.

नर्स भंवरी देवी के पति अमरचंद ने गत मंगलवार को बिलाडा कस्बे की सिविल अदालत में याचिका दायर की थी जिसमें उसने मंत्री पर भंवरी के साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या करवाने का आरोप लगाया है.

विवादास्पद सीडी में राजस्थान के जलसंसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा के साथ भंवरी के दिखने के बाद पेशे से नर्स भंवरी लगभग पिछले  23 दिनों से गायब है. भंवरी देवी के पति का आरोप है कि राजस्थान सरकार में मंत्री मदेरणा के कहने पर उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है.

First Published: Monday, September 26, 2011, 15:25

comments powered by Disqus