Last Updated: Friday, August 30, 2013, 15:06
रायपुर : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक मकान के ढहने से उसमें दबकर एक ही परिवार के पांच लोगों की मृत्यु हो गई है तथा एक बच्चा घायल हो गया है। राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मृतकों के लिए मुआवजा की घोषणा कर दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य के गरियाबंद जिले के छुरा तहसील के अतरमरा गांव में बीती रात एक मकान के अचानक ढह जाने से उसमें दब कर एक ही परिवार के पांच सदस्यों चंद्रिका बाई (25), प्रेमिन बाई (80), करण (तीन), गुलशन (दो) और पिंकी (15) की मृत्यु हो गई है तथा केवल (12) घायल हो गया है।
अधिकारियों ने बताया कि बीती रात लगभग 10 बजे अतरमरा में भारी बारिश के दौरान ग्रामीण सुदामा निर्मलकर अपने परिवार के साथ मकान में मौजूद था। कुछ देर बाद सुदामा का मकान अचानक ढह गया जिसमें छह लोग दब गए। घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल अतरमरा गांव की ओर रवाना हो गई तथा गांव पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शवों और घायल को बाहर निकाला गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 15:06