मजबूर मां ने बच्चे को 2000 रु. में बेचा - Zee News हिंदी

मजबूर मां ने बच्चे को 2000 रु. में बेचा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में अत्यंत गरीब एक मां अपने सात महीने के बच्चे को एक मांस विक्रेता के हाथों 2000 रुपये में बेचने को विवश हो गई।

 

कोलकाता से लगभग 105 किलोमीटर दूर नदिया जिले के कृष्णानगर में रहने वाली दो बच्चों की मां रिंकू दास हाल ही में विधवा हुई है। उसने कहा कि वह अपनी दूसरी संतान एक बच्ची को बेचने के लिए विवश हो गई क्योंकि उसने महसूस किया कि इस बच्ची की देखभाल करना उसके लिए मुश्किल है।

 

रिंकू ने कहा, मेरे पास आजीविका के लिए कुछ नहीं है। मेरे पास जो भी था वह बिक चुका है। मुझे और मेरे बच्चों के पेट भरना बहुत मुश्किल हो गया था। इसलिए मैंने अपनी छोटी बच्ची को 2000 रुपये में बेच दिया। रिंकू ने अपनी बच्ची को पड़ोसी और मांस विक्रेता माधव साहा के हाथों बेच दी। साहा जो नि:संतान है, इस बच्ची को अपनाकर खुश है।

 

साहा ने कहा, हां, मैंने बच्ची को 2000 रुपये में खरीद लिया है और उसे पाकर मैं बेहद खुश हूं।  पुलिस ने हालांकि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है, बल्कि दोनों को बुलाकर पूछताछ की और मां से अपनी बच्ची वापस लेने को कहा।

 

कृष्णानगर थाने के एक अधिकारी ने कहा, किसी बच्चे को बेचना अवैध है। हमें पता चला कि मां को अपनी बच्ची की परवरिश करने में कठिनाई है। लेकिन बच्ची की भलाई के लिए यह जरूरी है कि वह अपनी मां के साथ रहे।

 

अधिकारी ने कहा, रिंकू हालांकि बच्ची को वापस लेने की इच्छुक है, लेकिन साहा इसके खिलाफ है और बच्ची को रखने की अनुमति के लिए हमसे खुशामद कर रहा है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 22, 2012, 18:50

comments powered by Disqus