Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 17:55
देवेंद्र उप्पलहिसार: किसान के मटके से दो घूंट पानी पीने की एक दलित युवक को इतनी खौफनाक सजा मिली कि किसान के बेटे ने इस दलित का हाथ ही काट डाला। छुआछूत का यह सनसनीखेज मामला हरियाणा के हिसार जिले में पुलिस स्टेशन उकलाना के अंतर्गत आने वाले दौलतपुर गांव का है
राजेश नाम का यह दलित युवक पड़ोसी जिले फतेहाबाद के गांव सनियाणा गांव का रहने वाला है। राजेश गांव के ही ठेकेदार के पास कपास की लकडिय़ां काटने का काम करता है। वह बुधवार सुबह करीब नौ बजे वह दौलतपुर गांव में काम करने गया था। सुबह दस बजे काम करते हुए वह पास के ही एक खेत में रखे मटके से पानी पीने चला गया। इसी दौरान किसान का पप्पू उसके पास आया। बोला, किसतै पूछ कै पाणी पीया? कै जात सै? तेरी हिम्मत क्यूं कर होई मटके के हाथ लगाण की? मैंने कहा, बैरा कौनी था, गलती हो गई। यह कहते
हुए उसके सामने तीन चार बार हाथ भी जोड़े। उसने राजेश से जाति पूछी और उसके ये बताते ही कि वह हरिजन है, किसान के बेटे ने आव देखा न ताव। साइकिल से दरांत निकाली और वार कर दिया। तभी खून निकलते देखा। वह दौड़कर कुछ दूर ट्राली के पास खड़े अपने साथियों के पास गया। उन लोगों ने जाकेट
हटाकर देखा तो हाथ लटक चुका था। काफी खून बह रहा था। हाथ की हड्डी अलग दिखाई दे रही थी।
ठेकेदार और उसके साथी उसे उकलाना के सरकारी अस्पताल में ले गए। गंभीर हालत को देखते हुए घरवाले उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में ले आए। शहर के निजी अस्पताल में पहुंचने के बाद चार घंटे तक डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया। हड्डियों में स्टील प्लेट लगा कर आधे कटे हाथ को जोड़ दिया। डा. रमेश जैन ने बताया कि बाजू में आप्रेशन करके प्लेट डाल दी गई है। अब हाथ जुडऩे में तीन महीने का वक्त लगेगा। फिर यह हाथ वजन उठाने के लायक बचेगा, यह कहना अभी मुश्किल है।
राजेश अपने हाथ को लेकर चिंतित है। इन्हीं हाथों की ताकत से 200 रुपये मजदूरी मिलती है। राजेश की गर्भवती पत्नी अनु भी परेशान है। आखिरकार परिवार का पेट पालने की जिम्मेदारी उन्हीं हाथों पर है। पत्नी
पेट से है। छोटे भाई की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है। दो भाइयों में राजेश बड़ा है। दोनों भाई किसी तरह मजदूरी करके परिवार चला रहे थे। राजू का कहना है कि घटना के बाद दौलतपुर का सरपंच और पप्पू के घरवाले अस्पताल आए थे। अस्पताल पहुंचने के बाद वे समझौते का दबाव बना रहे थे। राजू ने बताया
कि उन्होंने समझौते से इनकार कर दिया है और वे हमलावर के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं।
माकपा नेता रामाअवतार सुलचानी के नेतृत्व में छोटूराम चौक पर सांकेतिक धरना दिया गया और प्रशासन को ज्ञापन देकर घायल को पूरा मुआवजा देने और आरोपी के खिलाफ सत कार्रवाई करने की मांग की है। घायल राजेश उर्फ राजू ने बताया कि वह प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट है। राजेश उर्फ राजू पर हुए हमला करके हाथ काटने के मामले में प्रशासन व पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेन्द्र उर्फ पप्पू को छूआछूत, जातिसूचक अधिनियम व 326 के अन्तर्गत गिरतार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता हरीश भारद्वाज ने बताया कि डीएसपी जय प्रकाश को जांच सौंपी गई है।
उपायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारी सुमित कुमार (डीडीपीओ) को इस केस में पीडि़त के पक्ष में न्याय के लिए नियुक्त किया है। सुमित कुमार ने बताया कि घायल को 50 हजार रूपए की राशि दे दी गई है और इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करेगी।
First Published: Friday, February 17, 2012, 00:05