Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 13:00
नई दिल्ली : मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उत्तरप्रदेश में चुनाव सात चरणों में होंगे जबकि अन्य चार राज्य पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में एक चरण में चुनाव कराए जायेंगे। सभी राज्यों में मतों की गिनती चार मार्च को होगी।
40 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा के लिए 28 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रदेश के राज्यपाल बुधवार को अधिसूचना जारी करेंगे, इसके बाद नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 12 जनवरी है, इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 16 जनवरी है। मणिपुर की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है।
पंजाब और उत्तराखंड के राज्यपाल अपने अपने प्रदेश में चुनाव की अधिसूचना पांच जनवरी को जारी करेंगे। दोनों राज्यों में नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 12 जनवरी है जबकि नामंकन पत्रों की जांच और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 16 जनवरी है। चुनाव 30 जनवरी को होंगे।
पंजाब में वर्तमान 117 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 14 मार्च को समाप्त हो रहा है जबकि 70 सदस्यीय उत्तरखंड में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है। 403 सदस्यीय उत्तरप्रदेश विधानसभा के लिए पहले चरण के चुनाव के लिए 10 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी जबकि चुनाव चार फरवरी को होंगे। राज्य में आठ फरवरी को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए 12 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी जबकि 11 फरवरी को तीसरे चरण के चुनाव के लिए 16 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी।
उत्तरप्रदेश में 15 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के चुनाव के लिए 21 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी जबकि 19 फरवरी को पांचवे चरण के चुनाव के लिए 25 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। राज्य में 23 फरवरी को होने वाले छठे चरण के चुनाव के लिए 28 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी जबकि 28 फरवरी को सातवें एवं अंतिम चरण के चुनाव के लिए दो फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी।
40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव की अधिसूचना छह फरवरी को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 13 फरवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 14 फरवरी करे की जाएगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 16 फरवरी है।
उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 60 सीट, दूसरे चरण में 55 सीट, तीसरे चरण 59 सीट, चौथे और पांचवे चरण में 56 सीट, छठे चरण 49 सीट और सातवें चरण में 68 सीटों पर चुनाव होंगे। सभी मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 18:30