मणिपुर में आर्थिक नाकेबंदी की धमकी

मणिपुर में आर्थिक नाकेबंदी की धमकी

इंफाल : मणिपुर में दो छात्र संगठनों ने पहाड़ी जिले के 7,000 छात्रों को दसवीं की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने की अपनी मांग के समर्थन में गुरुवार को इंफाल-मोरेह राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर अनिश्तिकालीन आर्थिक नाकेबंदी करने की धमकी दी है।

चंदेल जिले के नगा छात्र संघ और कुकी छात्र संगठन ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि बीते दो वर्षों में राज्य के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में 7,000 से अधिक छात्रों को बैठने की अनुमति नहीं दी गई। उनका आरोप है कि बोर्ड ने उनसे पंजीयन शुल्क ले लिया, लेकिन परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया।

माध्यमिक बोर्ड के सू़त्रों ने बताया कि विभिन्न शिक्षण संस्थानों के कुछ छात्र, विशेषकर अंदरुनी पहाड़ी जिलों के छात्र अपने पहाड़ी जिलों में ही परीक्षा आयोजित कराना चाहते हैं, लेकिन यह नियमों के विरद्ध है। सूत्रों ने बताया कि छात्र संगठनों की मांग उच्च अधिकारियों के पास भेज दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 4, 2013, 14:29

comments powered by Disqus