Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 11:24
इंफाल : मणिपुर की राजधानी इंफाल में संदिग्ध उग्रवादियों ने एक कारोबारी का कथित तौर पर अपहरण कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कारोबारी शंकर लाल साही का अपहरण कल सुबह इंफाल शहर के कंगला गेट इलाके से किया गया। साही ‘मंगलम प्लाईवुड’ फैक्टरी के मालिक हैं।
इस कारोबारी का अपहरण उस वक्त किया गया जब वह कंगला गेट इलाके में टहल रहे थे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अपहर्ताओं ने मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले साही को मुक्त करने की एवज में भारी रकम की मांग की है। इंफाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 3, 2013, 11:24