Last Updated: Monday, June 3, 2013, 11:04
इंफाल : मणिपुर में विभिन्न संगठनों के दो उग्रवादियों ने हथियारों के साथ सेना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि कांगलेईपक कम्युनिस्ट पार्टी के के. तोम्बी और केंगलेई यावुल कान लुप के स्वयंभू सार्जेंट एस राकेश ने शनिवार को सेना को दो रिवाल्वर सौंपे और आत्मसमर्पण कर दिया। तोम्बी केसीपी का सक्रिय सदस्य है और उसने म्यामां स्थित तमू शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभिन्न संगठनों के 50 से अधिक उग्रवादियों ने इस साल अभी तक आत्मसमर्पण किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 3, 2013, 11:04