मणिपुर में दो बम ब्लास्ट, एक जवान शहीद

मणिपुर में दो बम ब्लास्ट, एक जवान शहीद

इंफाल : मणिपुर के चंदेल और इंफाल पश्चिम जिलों में आज हुए अलग-अलग विस्फोटों में मणिपुर राइफल का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक सुपरिटेंडिंग इंजीनियर तथा नौ सुरक्षाकर्मी सहित 17 लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध उग्रवादियों ने एक आधिकारिक टीम पर घात लगाकर हमला किया। उन्होंने यहां से दक्षिण पूर्व में करीब 110 किलोमीटर दूर खुदेंगताबी और कवाता लामखई के बीच सुबह करीब पौने आठ बजे दो बम विस्फोट किए और गोलीबारी की। सूत्रों ने बताया कि सुशील सिंह नाम का एक जवान शहीद हो गया और मणिपुर राइफल्स के छह कर्मी तथा इंजीनियर सहित छह नागरिक बम के छर्रे से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि टीम सीमावर्ती शहर मोरेह में कुछ सड़कों की हालत का मुआयना कर वहां से इंफाल लौट रही थी। चंदेल जिला से मिली अधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक घायल नागरिकों में एक सहायक अभियंता और दो वाहन चालक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इंफाल ले जाया गया है। उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि चार घंटे बाद संदिग्ध उग्रवादियों ने इंफाल पश्चिम जिला से लगे सेकमई इलाके में एक वाहन में लगा कर रखे गए शक्तिशाली बम में विस्फोट कर दिया जिसमें सीआरपीएफ के तीन कर्मी और चार नागरिक घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है।

बहरहाल, किसी भी व्यक्ति या संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। घटनास्थल वाले इलाके में विभिन्न उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद सुरक्षा और पुलिस बल विस्फोट के बाद मौके पर पहुंच गए और सभी निकास मार्गों को बंद कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। कथित तौर पर रिमोट कंट्रोल से बम विस्फोट करने वाले उग्रवादी पास के घने जंगल और पर्वतीय इलाके में भाग गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है और उन्हें अपने क्षेत्र में उग्रवादियों की गतिविधियों का पता लगाने का निर्देश दिया गया है। इंफाल पश्चिम जिला स्थित सेकमई पुलिस थाना से मिली एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक एक वाहन से लगाकर रखे गए बम में उस वक्त विस्फोट हो गया जब सीआरपीएफ का एक दल इंफाल से 20 किलोमीटर उत्तर स्थित इलाके से गुजर रहा था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 21, 2013, 19:42

comments powered by Disqus