मणिपुर में नाकेबंदी से पेट्रोल पंप भी सूखे - Zee News हिंदी

मणिपुर में नाकेबंदी से पेट्रोल पंप भी सूखे

इंफाल : संयुक्त नगा समिति द्वारा दो राजमार्गों की जबरन नाकेबांदी के कारण पेट्रोल पंप से तेल भी नहीं मिल रहा और सभी पंप सूखने लगे हैं।

 

मणिपुर सरकार के प्रवक्ता एन बीरेन सिंह ने बताया कि राज्य में सभी पंपों तक तेल की आपूर्ति नहीं हो पाई है। यही कारण है कि एक पेट्रोल पंप को छोड़कर बाकी सभी पंप सूखे पड़े हैं।

 

अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सिर्फ एक पेट्रोल पंप में ही तेल बचा है पर यह भी सिर्फ स्कूल वाहनों को ही आपूर्ति देगा। संयुक्त नगा समिति ने ‘सदर हिल्स’ जिले के निर्माण की मांग के विरोध में 21 अगस्त से ही इंफाल सिलचर राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर नाकाबंदी कर दी है। जरूरी चीजों की आपूर्ति ठप पड़ जाने के कारण यहां तेल की कीमतें काला बाजार में 200 रुपये और गैस सिलेंडर की कीमतें 1650 तक पुहंच गई थी। पर अब आलम यह है कि कालाबाजार में भी यह उपलब्ध नहीं हैं। (एजेंसी)

 

First Published: Monday, November 7, 2011, 14:47

comments powered by Disqus