मणिपुर में पांच उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में पांच उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल : मणिपुर में पूर्वी इंफाल जिले के विभिन्न स्थानों में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी पखांगलाक्पा (केसीपी-पी) के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आज बताया कि सशस्त्र सेना द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों में चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान कल पांच उग्रवादी गिरफ्तार किए गए हैं। उनकी पहचान एल जडुमानी, एल धनबीर, ओईनाम जिबान, के इबुंगोबी और एस भैगयाबाती के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उनके पास से अधिकारियों और कारोबारियों से धन उगाही संबंधी चिट्ठियां एवं दस्तावेज और पांच मोबाइल जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर कल रात बिसेनपुर जिले के अंदरूनी इलाके से सात ग्रेनेड, आरडीएक्स के पांच डिब्बे भी बरामद किये हैं। इन हथियारों को सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए रखा गया था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसबीच राज्य के मुख्य सचिव डीएस पुनिया ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें कानून एवं व्यवस्था के विषय में चर्चा की गई। बैठक में पिछले कुछ माह के दौरान उग्रवादियों द्वारा लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हमना करने, बम विसफोट के बारे में चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि पश्चिमी इंफाल जिले में कल हुये बम विस्फोट में पांच नागरिक, दो जवान और दो छात्र घायल हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 11:35

comments powered by Disqus