Last Updated: Thursday, October 20, 2011, 05:13
इंफाल: बिशनपुर जिले में अज्ञात उग्रवादियों ने मणिपुर के एक मंत्री के निजी आवास पर शक्तिशाली बम विस्फोट किया।
पुलिस ने गुरुवार को कहा कि किसी के हताहत होने की हालांकि कोई खबर नहीं है।
उन्होंने कहा कि उग्रवादियों ने नामबोल लेइमापोकपम में सामाजिक कल्याण मंत्री एन लोकन के आवास पर हथगोला फेंका जो दरवाजे के पास जाकर फटा।
पुलिस ने कहा कि जब यह घटना हुई तब मंत्री और उनके परिजन घर में मौजूद नहीं थे क्योंकि वे बाबूपारा क्षेत्र में मौजूद सरकारी आवास में रहते हैं। पुलिस अब इस बात की जांच करने में जुटी है कि यह हमला मंत्री से धन की मांग से जुड़ा है या इसके पीछे कोई और कारण है।
इस हमले की अब तक किसी व्यक्ति या संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 20, 2011, 10:43