Last Updated: Monday, January 23, 2012, 03:46
इम्फाल: मणिपुर में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के आवास के बाहर रविवार को हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति मारा गया जबकि तीन अन्य घायल हो गए। राज्य में विधानसभा चुनाव निकट है और ऐसे में पिछले दो सप्ताहों में यह तीसरा विस्फोट है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इम्फाल के बाहरी इलाके में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आई हेमचंद्र सिंह के आवास के बाहर शाम करीब 6.15 बजे यह विस्फोट हुआ। सिंह निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष हैं।
पुलिस के मुताबिक प्रारिम्भक सूचनाओं के मुताबिक विस्फोट में उन्नत विस्फोटक उपकरण का इस्तेमाल किया गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई और तीन अन्य घायल हुए। विस्फोट के सभी पीड़ित राहगीर थे।
गत 10 जनवरी को अज्ञात आतंकवादियों ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के जॉयकिशन के आवास के बाहर एक ग्रेनेड फेंका था। इस हमले में तीन लोग घायल हुए थे जबकि छह जनवरी को सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनावी कार्यालय पर ग्रेनेड से हमला किया गया लेकिन इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ।
60 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए राज्य में 28 जनवरी को मतदान होना है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 09:16