मणिपुर में संपादक के घर ग्रेनेड हमला

मणिपुर में संपादक के घर ग्रेनेड हमला

इंफाल : ऑल मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (एएमडब्ल्यूजेयू) के अध्यक्ष ए. मोबी के आवास पर अज्ञात लोगों ने ग्रेनेड हमला किया। कुछ दिनों पहले एक उग्रवादी समूह ने वरिष्ठ पत्रकारों के लिए ‘धमकी’ जारी की थी। पुलिस ने कहा कि उग्रवादियों ने शनिवार रात करीब नौ बजे ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए। मोबी उस वक्त घर पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि किसी के मरने या घायल होने की खबर नहीं है।

मोबी भाषाई अखबार ‘सानालेइबाक’ के संपादक भी हैं। एएमडब्ल्यूजेयू के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक उग्रवादी समूह ने हाल में बयान जारी किया था जिसमें उसने कुछ लोगों के खिलाफ आरोप लगाए थे और उन्हें धमकी दी थी। उन्होंने उग्रवादी समूह का नाम नहीं बताया। उन्होंने कहा कि समूह चाहता है कि उसके बयान शब्दश: प्रकाशित किए जाएं।

उन्होंने कहा कि बयान चूंकि भारतीय प्रेस परिषद् के दिशानिर्देशों के खिलाफ थे इसलिए मीडिया घरानों ने इसे प्रकाशित करने से इंकार कर दिया जिससे क्षुब्ध संगठन ने पत्रकारों को धमकी दी थी कि उनकी बात नहीं मानने पर उन्हें गंभीर खामियाजा भुगतना होगा।

ग्रेनेड हमले के बाद संपादकों और वरिष्ठ पत्रकारों का एक दल गृह मंत्री गाईखांगम के आवास पर कल देर रात पहुंचा और उन्हें घटना से अवगत कराया। प्रवक्ता ने कहा कि गाईखांगम ने पुलिस से अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 12, 2012, 14:57

comments powered by Disqus