मणिपुर में 114 आतंकियों ने किया सरेंडर

मणिपुर में 114 आतंकियों ने किया सरेंडर


इंफाल : अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों के 114 आतंकियों ने मुख्यधारा में शामिल होने और राज्य में शांति को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह के समक्ष बिना किसी शर्त के आत्मसमर्पण कर दिया।

असम रायफल्स द्वारा जारी किए गए एक आधिकरिक बयान में कहा गया कि एक समारोह में आतंकियों ने ए के 47 रायफल, अलग अलग तरह की बंदूकें, कार्बाइन और पिस्तौल समेत कई हथियार भी मुख्यमंत्री के हवाले कर दिए। इस समारोह में राज्य के गृह मंत्री गाईखंगम, पुलिस महानिदेशक वाई जय कुमार और दूसरे लोग मौजूद थे।

इस अवसर पर सिंह ने हिंसा त्यागने और शांति के पथ पर चलने के लिए उठाए गए आतंकियों के इस कदम की प्रशंसा की और कहा कि इससे क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी। साथ ही सिंह ने असम रायफल्स की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह युवकों को मुख्यधारा में शामिल होने के लिए उत्साहित कर रही है जिससे इलाके में शांति को बढ़ावा मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध और आतंकवाद से आजादी और शांति मिलना क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उत्प्रेरक हैं।
बयान में कहा गया कि आत्मसमर्पण कर चुके आतंकियों के कुछ परिजनों ने सरकार से अपने उचित पुनर्वास की अपील की है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 16:07

comments powered by Disqus