मणिपुर में 266 प्रत्‍याशियों ने पर्चा भरा - Zee News हिंदी

मणिपुर में 266 प्रत्‍याशियों ने पर्चा भरा




इंफाल : मणिपुर में 28 जनवरी को होने वाले 60 सदस्यीय विधानसभा चुनावों के लिये 266 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। निर्वाचन कार्यालय में पहुंच रही प्रारंभिक सूचना के मुताबिक दूरस्थ पहाड़ी जिलों से विस्तृत जानकारी मिलने के बाद ही अंतिम संख्या का पता चल सकेगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि कल थी और आज इसकी जांच होगी । नामांकन वापस लेने की तारीख 14 जनवरी है।

 

निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक जांच और अंदरूनी इलाकों में तैनात निर्वाचन अधिकारियों की रिपोर्ट पूरी होने के बाद ही उम्मीदवारों की संख्या का पता चल सकेगा। सूत्रों ने कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह, पार्टी अध्यक्ष गईखांगम और वर्तमान सरकार के अधिकतर मंत्रियों सहित सभी 60 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

 

पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट, मणिपुर पीपुल्स पार्टी, राकांपा, जनता दल यू, माकपा और राष्ट्रीय जनता दल की राज्य इकाई द्वारा गठित ने भी सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। सूत्रों ने कहा कि जिन अन्य बड़ी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, और मणिपुर राज्य कांग्रेस शामिल हैं।
चुनाव की देख रेख के लिए 10200 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी यहां पहुंच चुके हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 18:20

comments powered by Disqus