Last Updated: Saturday, December 10, 2011, 10:48
इंफाल: मणिपुर में अलग-अलग घटनाओं में संदिग्ध उग्रवादियों ने दो नेताओं के घर पर ग्रेनेड फेंका। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध उग्रवादियों ने पिछली रात थोउबल जिले के आंतरिक येरिपोक वांगखेम इलाके में मणिपुर पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष निमाईचंद लुवांग के आवास पर ग्रेनेड फेंका।
सूत्रों ने बताया कि ग्रेनेड हमले से घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जब यह घटना हुयी उस समय एमपीपी अध्यक्ष घर पर मौजूद नहीं थे और उनके परिजन इंफाल में थे।
एक अन्य घटना में बीती रात संदिग्ध उग्रवादियों ने इंफाल ईस्ट जिले के हेइंगेंग इलाके में जिला कांग्रेस समिति अध्यक्ष सीएच इनोबा के आवास पर ग्रेनेड फेंका। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है हालांकि घर की छत क्षतिग्रस्त हो गयी है।
इस घटना की किसी भी व्यक्ति या समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले एक उग्रवादी धड़े ने आगामी मणिपुर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही थी लेकिन इसके लिए कोई वजह नहीं बताई थी ।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 10, 2011, 16:18