मणिपुर विस्फोट में एक की मौत, दो घायल - Zee News हिंदी

मणिपुर विस्फोट में एक की मौत, दो घायल

इंफाल : मणिपुर की राजधानी इंफाल के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में बुधवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट आज दिन में लगभग 11 बजे हाप्टा कांझेबंग मैदान के गेट के पास लगे रिक्शा में हुआ। यहां ‘सांगाई महोत्सव’ चल रहा था, जिसमें थाइलैंड, मलेशिया और कई दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के आए सैलानी भाग ले रहे थे।

 

पुलिस के अनुसार, विस्फोट में घायल होने वाले व्यक्ति का नाम कोरा है और वह एक रिक्शा चालक है। कोरा ने यह बम ले जाने के लिए संदिग्ध केसीपी आतंकियों से 20 रुपए लिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 30, 2011, 19:23

comments powered by Disqus