Last Updated: Friday, January 20, 2012, 13:57
इंफाल: मणिपुर में सत्ताधारी कांग्रेस ने वादा किया है कि यदि वह राज्य में सत्ता में आयी तो वह यहां कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार के साथ ही विवादास्पद सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून वापस ले लेगी।
मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गईखनगम ने यहां स्थित कांग्रेस भवन में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह ने कहा कि पार्टी राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार के साथ ही एएफएसपीए हटा लेगी जो कि राज्य के लोगों की लंबे समय से मांग है।
गईखनगम ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी एकता, शांति, स्थिरता और प्रगति का समर्थन करती है और वह विकास कार्यक्रम चलाएगी।’ इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि जिन पार्टी उम्मीदवारों को उग्रवादियों से धमकी मिली है वे भयभीत नहीं होंगे और विकास और गत दशक के दौरान सरकार की उपलब्धियों के आधार पर चुनाव लडेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 22:18