Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 14:11
जम्मू : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के एक मदरसे से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कथित तौर पर मदरसे से भागने का प्रयास करने पर मदरसे के दो शिक्षकों ने 11 वर्षीय छात्र का पैर जला दिया।
राजौरी जिले के एसएसपी मुबस्सीर लतीफी ने बताया कि दोनों ही शिक्षकों- अनवर-उल-हक और अहमद जमील ने कथित रूप से मोहम्मद मुशर्रफ नाम के इस लड़के को ‘‘सजा’’ देने के नाम पर उसके पैर को गर्म लोहे से जला दिया, जिसने राजौरी जिले में स्थित इस मदरसे से कुछ दिनों पहले भागने का प्रयास किया था। यह मामला तब प्रकाश में आया जब इस बच्चे का मामा उससे मिलने मदरसे में आया था।
उसने मामले की जानकारी पुलिस में दी और दोनों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया जिसके आधार पर पुलिस ने राजौरी जिले के अहदरकोटे में स्थित मदरसा नसूरत-उल-उलूम के दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया।
बच्चे को राजौरी के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। हाल के दिनों में राजौरी जिला ऐसी क्रूरता वाली घटना का तीसरी बार गवाह बना है।
छह दिसंबर 2012 को राजौरी जिले में एक स्कूल में ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें कथित तौर पर स्कूल के शिक्षक ने देरी से आने के कारण नौ वर्षीय छात्रा के दाएं हाथ को छड़ी से मार कर तोड़ दिया था।
18 अगस्त, 2012 को राजौरी जिले में ही कथित तौर पर एक नौवीं कक्षा के छात्र को उसके शिक्षक ने बुरी तरीके से पीटा था जिसके कारण छात्र को गुर्दे की समस्या से जूझना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 14:11