Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 05:25
जोधपुर: भंवरी देवी मामले में मुख्य आरोपियों में शामिल राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के समर्थकों ने रविवार सुबह मीडिया पर हमला बोल दिया।
घटना एमडीएम अस्पताल के बाहर हुई जहां महिपाल मदेरणा भर्ती है और अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की ओर से उन्हें कभी भी गिरफ्तार करने की खबर पर मीडियाकर्मी वहां पहुंचे थे, लेकिन गेट पर ही मदेरणा के समर्थकों ने हमला बोल दिया।
सीने में दर्द की शिकायत की वजह से महिपाल मदेरणा को शनिवार देर रात मथुरादास माथुर अस्पताल की आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।
महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा ने शुक्रवार कांग्रेस को धमकी भरे लहजे में कहा है कि मेरे पति के साथ भंवरी देवी अपहरण मामले में न्याय नहीं हुआ तो कांग्रेस गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। वे शनिवार को पत्रकारों से बात कर रही थी।
एएनएम भंवरी देवी अपहरण के मामले को लेकर मंत्री पद से बर्खास्त किए गए महिपाल मदेरणा को अब कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी सस्पेंड कर दिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 13, 2011, 21:38