Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 22:16
पटना : बिहार सरकार ने मधुबनी जिला में गत 12-13 अक्टूकबर को हुई आगजनी एवं तोड़फोड़ और उसके बाद प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी की घटना की जांच के लिए एक न्यायिक जांच आयोग का गठन कर दिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न राज्यमंत्रिमंडल की बैठक के बाद योजना एवं विकास विभाग के प्रधानसचिव विजय प्रकाश ने बताया कि एक सदस्यीय आयोग के अध्यक्ष पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश उदय सिन्हा होंगे।
उन्होंने कहा कि यह जांच आयोग मधुबनी में हुए हिंसा और आगजनी के प्रत्यक्ष और परोक्ष कारणों और प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के निर्णय और इसका आदेश देने वाले अधिकारियों की जवाबदेही की जांच करेगा। विजय ने बताया कि यह आयोग अपनी जांच रिपोर्ट अगले छह महीने के भीतर सरकार को सौंपेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रशांत झा (17) नामक एक युवक की कथित हत्या के विरोध में गत 12-13 अक्टूाबर को प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर तोड़फोड़ की थी और सरकारी इमारतों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा की गयी गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे। बाद में विपक्षी दलों द्वारा इस मामले को कल आयोजित बिहार बंद के बीच दोपहर में पुलिस ने प्रशांत झा जिसकी हत्या कर दिए जाने की बात कही जा रही उसे उसकी प्रेमिका प्रीती झा के साथ दिल्ली के महरौली इलाके से बरामद कर लिया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 22:16