Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 21:14
मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिला में 12- 13 अक्टूबर को प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए तोडफोड़ और आगजनी के मामले में अब तक कुल 30 प्राथमिकी दर्ज कराई गई और 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि मधुबनी जिला में 12- 13 अक्टूबर को प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में नगर खजौली, कलुहाई, जयनगर , बासोपट्टी और राजकीय रेल पुलिस थानो में अब तक कुल 30 प्राथमिकी दर्ज कराई गई और 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि बसोपट्टी थाना और प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी मामले में मो. बदरूल और मो.कमरूल नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मिश्र ने बताया कि खजौली थाना और प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी मामले में 15 अन्य गिरफ्तार किए गए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। मधुबनी जिला निवासी प्रशांत झा नामक एक युवक की कथित हत्या के विरोध में गत 12-13 अक्टूरबर को प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड और आगजनी की गई थी। जिस प्रशांत झा की कथित हत्या के विरोध में प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी पुलिस ने उसे उसकी प्रेमिका के साथ गत 15 अक्टू्बर को नई दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र से बरामद किया था।
First Published: Thursday, October 18, 2012, 21:14