मधुबनी में तोड़फोड़ और हिंसा दूसरे दिन भी जारी

मधुबनी में तोड़फोड़ और हिंसा दूसरे दिन भी जारी

मधुबनी : बिहार के मधुबनी शहर में कल हुए प्रदर्शन, तोड़फोड़ और हिंसा की आग जिले के दूसरे हिस्से में भी पहुंच गयी जिसमें प्रदर्शनकारियों ने आज बासोपट्टी थाना परिसर, प्रखंड कार्यालय के कुछ हिस्से में आग लगा दी। बासोपट्टी के थाना प्रभारी एनके सिंह ने बताया कि आक्रोशित छात्रों और स्थानीय लोगों ने बासोपट्टी के थाना परिसर और प्रखंड कार्यालय के कुछ हिस्से में आग लगा दी। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रदर्शनकारी बासोपट्टी के बाजार इलाके में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं।

मधुबनी में प्रशांत कुमार झा (17) की कथित हत्या के विरोध में शहर में कल हो रहे प्रदर्शन के दौरान भीड हिंसक हो गयी थी। आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा की गयी गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गयी। आज उसका असर बासोपट्टी में देखा जा रहा है। शहर के मुख्य इलाके में हुए प्रदर्शन और पुलिस गोलीबारी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार देर रात न्यायिक जांच के आदेश दिये गये थे। इसके अलावा दरभंगा के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी आदेश तितिरमारे और पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार का तबादला कर दिया गया। गोलीबारी में छात्र की मौत के बाद मधुबनी नगर के बाद हिंसा की आग बासोपटटी में फैल गयी। पुलिस ने बताया कि शहर में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों ने सुबह शहर में फ्लैगमार्च किया।
आईपीएस स्कूल के छात्र प्रशांत कुमार झा (17) की हत्या के विरोध में शहर में कल प्रदर्शन हुआ था जो पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज के कारण हिंसक हो गया। प्रशांत के परिजनों का आरोप है कि प्रशांत की हत्या शिक्षा विभाग के एक दबंग पदाधिकारी जगतपति चौधरी के इशारे पर की गयी है। चौधरी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। परिजनों का आरोप था कि प्रशांत के दादा को झूठे मामले में फंसाकर बीते एक महीने से जेल में रखा गया है जबकि चौधरी पुलिस अधिकारियों के साथ मिलीभगत से बाहर घूम रहा है। प्रशांत की मां विनिता और दादी क्षेमा देवी गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठी थीं, जिन्हें उठा दिया गया। पुलिस के अनुसार प्रशांत और चौधरी की पुत्री के बीच प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। चौधरी की बेटी भी अभी लापता है।

बहरहाल मुख्यमंत्री ने कल देर रात मधुबनी के हालात की समीक्षा की और पुलिस गोलीबारी की न्यायिक जांच के आदेश देने के साथ ही चौधरी की पुत्री के लापता होने का मामला सीबीआई को सौंपने का निर्णय किया। शिक्षा विभाग में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जगतपति चौधरी का पटना तबादला कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बासोपट्टी के बाद जिले के जयनगर इलाके में भी हिंसा की आग फैल गयी है। गोलीबारी में एक छात्र की शुक्रवार को मौत के बाद लोग जयनगर बाजार में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस बहुत संयम से काम लेते हुए लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है।

राज्य के सबसे शांत इलाके में शुमार मधुबनी में हिंसा के बाद शहर में आसपास के जिलों सुपौल, दरभंगा और समस्तीपुर से पुलिस बलों को बुला लिया गया है। सुपौल के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, दरभंगा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक, समस्तीपुर के एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा हालात पर नजर रखने के लिए बुलाया गया है। दरभंगा के नये पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र सिंह गंगवार, जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा को अविलंब मधुबनी पहुंचने का निर्देश दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 14:03

comments powered by Disqus