Last Updated: Monday, October 15, 2012, 09:39

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मधुबनी: मधुबनी कांड के विरोध में आज विपक्ष ने बिहार बंद का ऐलान किया है। आरजेडी, एलजेपी और लेफ्ट पार्टियों ने इस बंद का आह्वान किया है। छात्र की मौत के बाद मधुबनी मे भड़की हिंसा और उसके बाद पुलिस फायरिंग में 2 छात्रों की मौत के मामले ने नीतीश सरकार के सुशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है और विरोधियों को बैठे बिठाए नीतीश को घेरने का मौका भी दे दिया है।
हालांकि इस मामले में नीतीश सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है लेकिन इससे विपक्ष इस मौके को हाथ से गंवाना नहीं चाहता। विपक्ष का आरोप है कि सरकार निरंकुश हो गई है और आम आदमी की आवाज को दबाने के लिए दमन का सहारा लिया जा रहा है, फायरिंग इस बात का सबूत है।
सोमवार सुबह से ही विपक्ष के बिहार बंद का असर दिखना शुरू हो गया है। जहानाबाद में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया है और ट्रैक पर आगजनी भी की है। वहीं लहेरियासराय स्टेशन पर लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने दरभंगा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोक लिया है।
First Published: Monday, October 15, 2012, 09:39