Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 09:23
भोपाल : मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पीपी नावलेकर की कथित गणवेष पहनी तस्वीर जारी किए जाने पर विधायक कल्पना पारुलेकर की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस के हंगामे के कारण राज्य विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार को दूसरे दिन भी बाधित हुई। कांग्रेस इसे विशेषाधिकार हनन का मामला बताकर विधानसभा में इस पर चर्चा कराने की मांग कर रही है। राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रश्नकाल के दौरान यह मामला उठाया और कहा कि पारुलेकर की गिरफ्तारी विधानसभा परिसर से की गई।
पुलिस को इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष से अनुमति लेनी चाहिए थी, जो नहीं ली गई। इसलिए यह विशेषाधिकार हनन का मामला है। इस पर सदन में चर्चा कराई जानी चाहिए। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर दास रोहाणी ने इससे असहमति जताई, जिस पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने पहले एक घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की।
दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा तो विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। सूत्रों के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष रोहाणी की ओर से सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच सामंजस्य स्थापित कर गतिरोध को खत्म करने की कोशिशें की जा रही हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 14:53