Last Updated: Friday, June 1, 2012, 09:23

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के कई शीर्ष अधिकारियों के तबादले के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने ‘मनमाने’ तबादले करने के गृह मंत्रालय के फैसले के विरोध में लड़ने का संकल्प जताया।
इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने उस समय दिल्ली सरकार का कड़ा रूख जाहिर किया जब दिल्ली अंडमान निकोबार द्वीपसमूह प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की और 25 अधिकारियों का तबादला किए जाने पर विरोध जताया। यह तबादला गृह मंत्रालय ने बुधवार को किया था।
मुलाकात के दौरान मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वह ‘मनमाने’ तबादले करने के गृह मंत्रालय के फैसले के खिलाफ लड़ेंगी क्योंकि इससे प्रशासन पर असर पड़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 1, 2012, 09:23