Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 09:34

सतारा : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने आज यहां के एक सैनिक स्कूल में दाखिला लेने के लिए आए बिहार एवं उत्तर प्रदेश के छात्रों के अभिभावकों के साथ कथित तौर पर मारपीट की।
यह घटना आज दिन में करीब 11 बजे सतारा सिविल अस्पताल में हुई जहां बच्चों की चिकित्सा जांच चल रही थी। ये बच्चे छठी कक्षा में दाखिले के लिए आए थे।
सूत्रों का कहना है कि मनसे कार्यकर्ता अस्पताल में दाखिल हुए और दावा किया बच्चों के मां-बाप फर्जी आयु प्रमाण पत्र सौंप रहे हैं। इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 09:34