मनाली में अमेरिकी महिला से बलात्कार

मनाली में अमेरिकी महिला से बलात्कार

शिमला : मनाली में 30 साल की अमेरिकी नागरिक के साथ कथित तौर पर दो लोगों ने दुष्कर्म किया।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कल ही मनाली पहुंची यह महिला कुछ दोस्तों से मिलने पुराने वशिष्ठ इलाके में गयी थी। मनाली लौटते समय अपने वाहन में उसे लिफ्ट देने वाले दो लोगों ने कल रात कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया।

महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और आरोपी उसका आईफोन तथा कुछ धन भी ले गये। एएसपी आर जामवाल के अनुसार 18 से 25 साल की आयु के आरोपी अपराध को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये।

कुल्लू के एसपी विनोद धवन ने कहा कि पुलिस को अपराध में इस्तेमाल किये गये वाहन के बारे में कुछ सुराग मिले हैं।

पीड़ित महिला की चिकित्सकीय जांच की गयी है और रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास को सूचित कर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 20:43

comments powered by Disqus