Last Updated: Thursday, December 15, 2011, 08:21
मंदसौर (मप्र) : मध्य प्रदेश में पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त द्वारा मारे गए छापे में लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर एसके पटेल के करोड़पति होने का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार पटेल के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने उनके आवास पर गुरुवार को छापा मारा।
पटेल के निवास से लगभग पांच लाख रुपये नकद, जेवरात के अलावा जमीन और मकान के कागजात मिले हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। छापे की कार्रवाई जारी है। उज्जैन से आए लोकायुक्त के दल द्वारा पटेल के घर से मिले कागजातों की जांच की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 15, 2011, 13:51