मप्र के मंत्री ने महिलाओं पर की द्विअर्थी टिप्‍पणी!

मप्र के मंत्री ने महिलाओं पर की द्विअर्थी टिप्‍पणी!

झाबुआ : मध्य प्रदेश सरकार के आदिमजाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने एक कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर खूब टीका-टिप्पणी की। वे द्विअर्थी वाक्यों के जरिये कार्यक्रम में मौजूद महिला नेतृत्वों पर भी वार करने से नहीं चूके। झाबुआ में रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में पहुंचे शाह ने सरकार द्वारा जनजातीय वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा की। उसके बाद मंच पर मौजूद एक नाम की दो महिला नेत्रियों पर आकर ठिठक गए।

उन्होंने कहा कि लगता है कि झाबुआ में एक के साथ एक फ्री मिलता है। शाह यहीं नहीं रुके, उन्होंने पंडाल में बैठी लड़कियों की ओर इशारा करते हुए यहां तक कह डाला, `पहला-पहला मामला कोई नहीं भूलता।` बच्चों के ठहाकों पर उनकी प्रतिक्रिया थी कि बच्चे भी बड़े समझदार हैं।

कार्यक्रम में लगते ठहाकों के बीच आदिमजाति कल्याण मंत्री इतने मस्त हो गए कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी नहीं बख्शा। शाह ने कहा कि एक बार उन्होंने चौहान की पत्नी से कहा कि भइया के साथ तो रोज जाती हो, कभी देवर के साथ भी चली जाया करो। शाह की इस बयानबाजी पर कांग्रेस ने सख्त नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस ने राज्यपाल से शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ इस तरह की अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री को पद पर रहने का हक नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 15, 2013, 18:08

comments powered by Disqus