गैंग रेप के बाद किशोरी को जिंदा जलाया

मप्र: गैंग रेप के बाद किशोरी को जिंदा जलाया


सागर : सागर जिले की खुरई तहसील के खजडा हरचंद गांव में सोमवार को शौच के लिए गई एक किशोरी के साथ गांव के चार युवकों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद उसके घर में केरोसिन डालकर आग लगा दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, खजडा हरचंद निवासी 15 वर्षीया नाबालिग सुबह शौच के लिए बाहर गई थी, तभी वहां पहले से मौजूद चार युवकों ने उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।

सूचना मिलने के बाद जब लड़की के घरवाले आरोपियों को ढूंढने जंगल की ओर भागे, तभी चारों आरोपी लड़की के घर पहुंच गए और उन्होंने केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले करके भाग खडे़ हुए। परिजनों ने घर आकर जब लडकी को जली अवस्था में देखा तो उसे खुरई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां से उसे गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। किशोरी ने पुलिस को दिए बयान में गांव के जिन चार आरोपियों के नाम मुकेश कुर्मी, दीपक विश्वकर्मा, मुरली शर्मा तथा विवेक कुर्मी बताये हैं। चारों आरोपी फिलहाल फरार हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने बताया कि पुलिस किशोरी के बयान का परीक्षण कर रही है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। चिकित्सकों ने नाबालिग की हालत बेहद गंभीर बताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 4, 2012, 23:11

comments powered by Disqus