मप्र: ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 7 लोगों की मौत

मप्र: ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 7 लोगों की मौत

छिंदवाड़ा : जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर पांढुना के निकट जाम घाट पर बुधवार को सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट कर खाई में गिर जाने से 7 व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बताया कि भाजीपानी गांव के आदिवासी कन्हान देव स्थान पर पूजा कर लोट रहे थे तभी उनकी ट्रैक्टर ट्राली जाम घाट पर अनियंत्रित होकर 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में 7 व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए। घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई गई है। सभी घायलों को पांढुना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 22, 2013, 11:25

comments powered by Disqus