मप्र: बस की खिड़कियों से हटेंगी रंगीन फिल्म

मप्र: बस की खिड़कियों से हटेंगी रंगीन फिल्म

भोपाल : दिल्ली में चलती बस में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद मध्य प्रदेश में भी ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने राज्यभर में 15 दिनों के भीतर बसों की खिड़कियों के शीशों से सभी तरह की रंगीन फिल्म हटाने के निर्देश दिए हैं। परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देशों में शीशों की स्थिति निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप करने के लिए बस मालिकों को 15 दिन का समय दिया गया है। ऐसा न होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात हो कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के परिपालन में राज्य शासन ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया। इसके मुताबिक वाहनों में ऐसे कांच लगे होने चाहिए, जिसमें से गाड़ी के अंदर का दृश्य नजर आए। खिड़कियों के शीशें तय मानदंडों के अनुसार नहीं पाए जाने पर मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 13:10

comments powered by Disqus