मप्र: बेकाबू ट्रक ने सात लोगों को कुचला

मप्र: बेकाबू ट्रक ने सात लोगों को कुचला

सतना (मप्र) : सतना नगर के बीच बाजार में मंगलवार को एक बेकाबू ट्रक ने 36 से अधिक लोगों को कुचल दिया जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि बडी संख्या में लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आज शाम एक ट्रक मैहर से सीमेंट लेकर सतना की ओर आ रहा था तभी नजीराबाद के बाद वह शहर में घुस गया और जेक्सन चौक, बिहारी चौक से होता हुआ भीड भरे पन्नीलाल चौक में जाकर रुक गया। इस दौरान ट्रक ने बाजार में खडे लगभग एक सौ से अधिक साइकल, मोटर साइकल, हाथ ठेला, कार एवं दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। त्यौहारों के मौसम के चलते उस समय बाजार खचाखच भरा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि उचेहरा के निकट पीपरी गांव में रेल्वे क्रांसिंग के पास एक विक्षिप्त व्यक्ति ने मैहर से सतना आ रहे उक्त ट्रक का चाकू की नोंक पर अपहरण कर ट्रक चालक को उतार दिया था। यह विक्षिप्त व्यक्ति ट्रक को तेजी से चलाता हुआ सीधे भीड भरे बाजार में घुस गया और लगभग तीन किलोमीटर लंबे मार्ग पर जो भी सामने आया उसे अपनी चपेट में ले लिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 21:32

comments powered by Disqus