मप्र: मिड-डे मील में मिलाया विषाक्त पदार्थ

मप्र: मिड-डे मील में मिलाया विषाक्त पदार्थ

बैतूल (मप्र) : मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के आदिवासी बहुल पलासपानी में एक छात्रावास में भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाए जाने की घटना सामने आई है, लेकिन छात्रों और रसाइये की सूझबूझ से इस मामले में बड़ा हादसा होने से टल गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर भेंसदेही तहसील के पलासपानी गांव में राज्य सरकार द्वारा एक से आठवी कक्षा तक के छात्रों के लिन संचालित आदिवासी छात्रावास में निलंबित पंचायत सचिव ने कल भोजन के लिये दाल बनाने के लिए उबल रहे पानी में कथित रुप से जहरीला पदार्थ मिला दिया लेकिन कुछ छात्रों ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया और छात्रावास प्रबंधन को इसकी सूचना दी।

निलंबित पंचायत सचिव की पहचान भजनसिंह मर्सकोले के रुप में हुई है। घटना के समय वह नशे में धुत्त था। उसका छात्रावास प्रबंधन से कुछ विवाद था जिसके चलते उसने यह हरकत की। सूत्रों ने बताया कि उबलते पानी में कीटनाशक की दरुगध आने पर छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक विजय कुमार साल्वे को इसकी सूचना दी जिस पर अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिलावटी पदार्थ का नमूना सुरक्षित रखते हुए शेष पदार्थ को तुरंत नष्ट करा दिया। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 22, 2013, 14:18

comments powered by Disqus