मप्र में इंजीनियर निकला करोड़पति

मप्र में इंजीनियर निकला करोड़पति

रीवा : मध्य प्रदेश में काली कमाई के कई कुबेर एक के बाद एक सामने आते जा रहे हैं। अब रीवा जिले में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री (सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर) धीरेंद्र श्रीवास्तव के यहां लोकायुक्त पुलिस द्वारा दी गई दबिश में उनके पास आय से अधिक की सम्पत्ति होने का खुलासा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त को श्रीवास्तव के पास आय से अधिक की संपत्ति होने की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर लोकायुक्त ने शुक्रवार को श्रीवास्तव के द्वारिका नगर स्थित आवास पर दबिश देने का निर्देश दिया।

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुरुआती दौर में ही श्रीवास्तव के पास चार एकड़ कृषि भूमि, कई ट्रक व अन्य वाहन होने का खुलासा किया। इसके अलावा कई बैंकों में श्रीवास्तव के नाम से लॉकर होने की जानकारी भी मिली है। समूची सम्पत्ति की कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। इस मामले में लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 17:56

comments powered by Disqus