Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 09:37
भोपाल : मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी ने 10 हजार करोड़ रुपये के राजकोषीय घाटे का बजट पेश कर हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की है। पेट्रोल पर वैट में पौने दो प्रतिशत की कमी और शक्कर व कपड़ा पर पांच प्रतिशत वैट लगाने का प्रस्ताव किया गया है।
वित्त मंत्री राघवजी ने लगातार नौवीं बार राज्य विधानसभा में बजट पेश किया। इस बार 10 हजार 17 करोड़ रुपये के घाटे के बजट के साथ प्रदेश में पहली बार कृषि बजट भी पेश किया गया। वित्त मंत्री ने बजट में शक्कर व कपड़ा पर पांच प्रतिषत वैट लगाने का प्रस्ताव किया है, जिससे इनके दामों में इजाफा होना तय है। वहीं पेट्रोल पर आरोपित वैट को पौने दो प्रतिशत घटाते हुए 27 प्रतिशत किए जाने से दाम लगभग डेढ़ रुपए प्रति लीटर तक कम होगा। बिजली उत्पादन के संयंत्रों के उपकरण को वैट से मुक्त किया गया है, वहीं विद्युत उत्पादन तथा वितरण प्रणाली को वैट के दायरे में लाने का प्रस्ताव है।
किसानों के लिए अलग से लाए गए बजट में एक प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज देने, गेंहू पर सौ रुपये और धान पर 50 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने का प्रावधान है। इसी तरह किसानों को आठ घंटे बिजली देने का वादा किया गया है। इतना ही नहीं किसानों को सरकार पुरस्कृत भी करेगी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 15:07