Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 22:11
भोपाल : मध्य प्रदेश में कई दिनों से जारी बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। प्रशासन प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य के लिए सेना की मदद ले रहा है। भारी बारिश के कारण राजधानी भोपाल में दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का आकलन किया। राज्य में जारी बारिश ने लगभग हर हिस्से को पूरी तरह तरबतर कर दिया है। नर्मदा, बेतवा, जामनी सहित अधिकांश नदी और नाले उफान पर हैं।
राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों में 107 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। जिला प्रशासन ने स्कूलों में दो दिन के अवकाश की घोषणा की है। वहीं राष्ट्रीय मौलाना आजाद तकनीकी प्रौद्योगिकी संस्थान (मेनिट) की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल हो गए। भोपाल का विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद से सड़क संपर्क बाधित है।
होशंगाबाद में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे कई गांव पानी से घिर गए हैं। बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने लगभग 25 गांवों को खाली करा लिया है और फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना की मदद ली जा रही है। होशंगाबाद में तवा बांध के 13 गेट खोलने के कारण नर्मदा नदी के सेठानी घाट का जलस्तर 965 फीट हो गया है। होशंगबाद में बचाव कार्य के लिए वायुसेना की भी मदद ली जा रही है।
पर्यटन स्थल पंचमढ़ी का अन्य स्थानों से सड़क सम्पर्क टूट गया। बैतूल-इंदौर मार्ग पर आवागमन प्रभावित है। इसके अलावा विदिशा-गंजबासौदा, बीना-रायसेन-गुना, रायसेन-जबलपुर, सिवनी, मालवा-होशंगाबाद मार्ग पर आवागमन बुरी तरह प्रभावित है। देवास के नेमावर में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिवर्षा प्रभावित जिलों में युद्धस्तर पर बचाव एवं राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उच्चस्तरीय आपात बैठक में बाढ़ और राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा की। मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल, रायसेन, विदिशा, होशंगबाद, सीहोर, हरदा और देवास जिले का हवाई सर्वेक्षण किया। प्रत्येक जिले में आपदा प्रबंधन दल बनाए गए हैं। राज्य स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे काम कर रहा है। हरदा के एक पेट्रोल पम्प पर बाढ़ के पानी से घिरे 250 व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला गया।
राज्य में एक जून से छह अगस्त के मध्य राज्य के 10 जिलों में सामान्य से अधिक, 28 जिलों में सामान्य एवं 12 जिलों में कम वर्षा हुई है। बीते 24 घंटों में इंदौर में 37.6, जबलपुर में 32 और ग्वालियर में 77 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 22:11